India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समालखा थाना की हथवाला चौकी पुलिस टीम ने 1 किलो 930 ग्राम चरस तस्करी मामले में शुक्रवार को तीसरे आरोपी को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजू निवासी गांधी नगर गन्नौर के रूप में हुई।
हथवाला चौकी इंचार्ज एएसआई बालेश ने बताया कि हथवाला चौकी पुलिस टीम ने बीती 14 सितम्बर को मिली गुप्त सूचना पर चौकी के सामने नाकाबंदी कर एक अर्टिगा कार सवार दो नशा तस्कर आरोपी शुभ नारयण निवासी जौकटिया बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल किराएदार गांधी नगर गन्नौर व मोहित निवासी घसौली सोनीपत को 1 किलो 930 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था वह दोनों अपने साथी आरोपी नशा तस्कर संजू निवासी गांधी नगर गन्नौर के साथ उसकी अर्टिगा कार में उक्त चरस लेकर गन्नौर से समालखा आसपास के गांव में तस्करी करने के लिए आए थे। राक्सेहडा गांव में संजू कार से उतर गया और उन दोनों को कार देकर समालखा में मिलने के लिए कहा था। नशा तस्करी की एवज में संजू से उन दोनों को पैसे मिलने थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी संजू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। इंचार्ज एएसआई बालेश ने बताया कि हथवाला चौकी पुलिस टीम ने आरोपी संजू को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी संजू माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया आरोपी शुभनारयण निवासी जौकटिया बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल किराएदार गांधी नगर गन्नौर के साथ उसकी दोस्ती थी। शिवनारायण ने बताया था कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए चरस लेकर आया है। उसे चरस बेचने के लिए समालखा के आसपास के गांव में जाना है। शुभ नारायण से उससे कहा कि कोई गाड़ी या तो किराये पर या किसी जान पहचान वाले से दिलवा दे।
शुभ नारायण ने बदले में उसको कुछ पैसे व बढिया होटल में पार्टी देने का प्रलोभन दिया था। वह अपने एक दोस्त की गाड़ी मांगकर शुभनारायण के साथ गया था। रास्ते में मोहित को भी प्रलोभन देकर साथ ले लिया था। राक्सेहडा पहुंचने के बाद शुभनारायण ने चरस को फिर कभी बेचने की बात कही। वह राक्सेहडा में गाड़ी से उतर गया था और शुभनरायण व मोहित गाड़ी लेकर चले गए थे। इंचार्ज एएसआई बालेश ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी शुभ नारायण को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहनता से पूछताछ करेंगी।
Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर