प्रदेश की बड़ी खबरें

जमीन के लालच मे बाप और दो बेटो ने मिलकर की हत्या…

अम्बाला /कपिल अग्रवाल

अम्बाला  मे एक ही परिवार के बाप और दो बेटो ने जमीनी विवाद पर  55 वर्षीय व्यक्ति की  चाकूओ से गोद कर हत्या करने के आरोप लगे है.  कहते हैं की लालच इंसान को अँधा बना देता है. ये कहावत  अम्बाला के गांव बपोली में सही साबित हुई  है. जब एक ही परिवार के तीन लोगों ने जमीनी विवाद के चलते  55 वर्षीय व्यक्ति की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी.  पुलिस ने आरोपी कर्मसिंह , सोहनसिंह उर्फ सोनु, साहिल के खिलाफ हत्या सहित और भी मामला दर्ज किया है.

मृतक जसवन्तसिंह के भतिजे जगतारसिंह ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि गांव में अबादी की जमीन है जिस पर  कर्मसिंह ने कब्जा पर रखा था.  उस जमीन में हमारा नंबर आ रहा था. लेकिन कर्मसिंह ने तारे लगाकर रास्ते सहित जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था. इसको लेकर चाचे जसवन्त सिंह ने उनसे बात की थी कि वह हमारा रास्ता छोड दे. इसको लेकर वहां बहस व कहासूनी हुई थी। गांव वालो होने पर बीच बचाव करने पर छुट छटाव हो गया था. लेकिन उस जमीन को शनिवार को निशान देही होनी थी. सरपंच सहित अन्य लोग वहा मौजूद थे और निशानी लगने के बाद सभी वहा से चले गये थे. मै और मेरा भाई मुखतयार सिंह , चाचा जसवन्त सिंह अपने खेत के पास बापोली -चताण मोड के पास खडे थे. करीब 2 बजे कर्मसिंह वहां पहुंचा और निशानदेही को लेकर बहस करने लगाय.

उसने अपना फोन निकाल कर अपने दोनो लडको को मौके पर बुलाया. दोनो लडको के आने के बाद जसवन्त पर तीनो से हाथापाई की और चाकूओ से हमला बोल दिया. दोनो ने चाकूओ के वार जसवन्तसिंह पर कई जगह पर किये.  इस लडाई के बचाव करते हुए मेरे भी हाथ पर चाकू लगे है. तबी वहा लोगो को उस ओर आता देखे तीनो वहा से फरार हो गये. इसपर मैने और भाई ने मिलकर एक प्राईवेट वाहन से घायल खून से लथपथ चाचा जसवन्त सिंह को शहजादपुर के सीएचसी में पहुंचाया. जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घौषित कर दिया.

शहजादपुर थाना एसएचओ विरेन्द्र ने बताया कि गांव बापोली में जमीन की कल 12 बजे निशनदेही थी. करीब 2 बजे दोनो पक्ष मौके पर पहुंच गये थे. जिसपर दोनो पक्षो में बहस हो गई थी. इस बहस में जसवन्त सिंह पर चाकू के वार से चोटे लगी थी और इसे अस्पताल ले जाया गया जहां इसकी मौत हो गई थी. इसपर पुलिस ने आरोपी कर्मसिंह, सोहनसिंह उर्फ  सोनु और साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जल्दी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

5 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

5 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

6 hours ago