India News Haryana (इंडिया न्यूज), Voting stamp On OPD Slip : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जहां अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इससे पीछे नहीं है। मतदाताओं को मतदान के महत्ता को लेकर जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी ओपीडी पर्ची पर मतदाता जागरूकता मोहर लगई गई है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी पर्ची पर मतदाता जागरूकता के संदेश चुनाव का पर्व प्रदेश का गर्व को अंकित किया है।
ओपीडी पर्ची पर अंकित किए गए संदेश में लिखा है कि वोट जरूर बनवाएं और वोट जरूर करें। जिला मुख्यालय पर सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने इसकी पहल करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। पूरा प्रदेश चुनाव का पर्व प्रदेश का गर्व मना रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है। अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को ओपीडी पर्ची के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि वे मतदान अवश्य करें। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मदद करें।
सिविल अस्पताल में हर रोज लगभग 1500 की ओपीडी होती है। ऐसे में पूरे जिले में जितनी भी ओपीडी स्लिप बन रही हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से मोहर लगाई जा रही है कि चुनाव का पर्व प्रदेश का गर्व को अंकित किया गया है। इसके अलावा सिविल अस्पताल में मतदान के गीत भी चलाए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह संदेश जा सके कि मतदान अवश्य करें।
मतदान को लेकर चलाई गई मुहिम अच्छी पहल नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे लोगों ने कहा कि पांच अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव है। मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहिम चलाई गई है, जो बहुत अच्छी पहल है, उन्हें बहुत अच्छा लगा। ऐसे में लोगों को चाहिए कि अपने मतदान का अच्छे, मेहनती, ईमानदार व कर्मठ उम्मीदवार के लिए करें जो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करे।
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में ओपीडी पर्ची पर मोहर लगा कर व स्पीकर द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। अपने मत का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान करना लोगों का अधिकार है।
Panchkula Assembly : पंजाबी समाज का भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता को समर्थन