होम / IPS Officer यौन शोषण मामले में एसपी आस्था का बयान “षड्यंत्र है या नहीं, कुछ भी कहना..”

IPS Officer यौन शोषण मामले में एसपी आस्था का बयान “षड्यंत्र है या नहीं, कुछ भी कहना..”

• LAST UPDATED : October 29, 2024
  • यौन शोषण मामले के आरोपों में घिरे एसपी ने कहा “मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार”..

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPS Officer : यौन शोषण मामले के आरोपों में घिरे जींद के एसपी सुमित कुमार ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनकी सामाजिक हत्या की गई है। उन्होंने वायरल चिट्ठी को संदिग्ध बताते हुए इस पर सवाल उठाए। सुमित कुमार ने कहा कि उन्होंने 20 साल के करियर में जहां भी काम किया है, वहां की पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने एक न्यूज चैनल की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और मीडिया से अपनी छवि सुधारने में मदद की अपील की।

IPS Officer : अफसर ने खुद के निर्दोष होने की बात कही

उल्लेखनीय है कि यौन शोषण के आरोपों से घिरे आईपीएस अफसर मंगलवार को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के समक्ष पेश हुए। इस दौरान आईपीएस अफसर ने खुद के निर्दोष होने की बात कही। आईपीएस अफसर ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। वहीं इस मामले की जांच कर रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए महिला आयोग की चेयरपर्सन से बातचीत की। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि शुरुआती जांच में आईपीएस अफसर के खिलाफ सबूत मिले है।

एसपी कहना है कि एक यूट्यूबर पर शक

वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मामले की जांच प्रभावित न हो इसलिए हमने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपों से घिरे आईपीएस अफसर को छुट्टी पर भेजने या फिर हेडक्वार्टर ट्रांसफर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को 5 महिला पुलिस कर्मियों से भी बातचीत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एसपी कहना है कि एक यूट्यूबर पर शक है। उसे पुलिस को पकड़ने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि वह लापता है। मेल आईडी से डेढ़ मिनट के अंदर 2 लेटर आए थे। एक लेटर में कहा गया कि हम आने को तैयार हैं। दूसरे लेटर में कहा गया है कि एसपी ने माफी मांगी है। लेटर अपलोड करने के बाद मेल आईडी बंद हो गई। हम मेल आईडी की साइबर टीम से जांच करवा रहे हैं।

लेटर के वेरीफाई नहीं होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता

आईपीएस अफसर पर लगे यौन शोषण आरोपों की जांच कर रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। अभी शिकायत की बात सामने नहीं आई है। आस्था मोदी का कहना है कि षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

जांच अभी चल रही है। वहीं, आरोपों पर आईपीएस अधिकारी का कहना है कि चिट्ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी जांच करने की अपील की है। जो महिला पुलिसकर्मी एसीआर खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इस चिट्ठी को लेकर मना कर रही हैं। लेटर के वेरीफाई नहीं होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

Palwal Bribery Case : सहायक कृषि अभियंता 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Anil Vij का समस्याएं सुनने से इनकार, कहा – मुख्यमंत्री के पास जाओ, वो सभी की समस्याएं सुन रहे हैं..

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT