होम / Aapki Sarkar Aapke Dwar Programme : बीते साढ़े 9 सालों में राज्य सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली का रखा विशेष ध्यान : मंत्री ढांडा

Aapki Sarkar Aapke Dwar Programme : बीते साढ़े 9 सालों में राज्य सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली का रखा विशेष ध्यान : मंत्री ढांडा

BY: • LAST UPDATED : July 31, 2024
  • मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के आदेश
  • अधिकारी लोगों की समस्याओं को हल्के में ना ले व ना ही उन्हें झुठी तसल्ली दें
  • आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जुट रही भीड़

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aapki Sarkar Aapke Dwar Programme :  हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिले के गांव काबड़ी व गढ़ी सिकंदरपुर में कहा कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आए हैं। मंत्री ने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में राज्य सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली का विशेष ध्यान रखा है। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना व अधिकारियों को कम से कम समय में समाधान के आदेश दिए।

Aapki Sarkar Aapke Dwar Programme : सरकार का लक्ष्य प्रदेश को समृद्ध व खुशहाल बनाने का

मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का भी लक्ष्य प्रदेश को समृद्ध व खुशहाल बनाने का है। इसको लेकर सरकार ने जो योजनाएं प्रारंभ की है वर्तमान में हर वर्ग उन  योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। गांव परिसर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री का फूलों की मालाओं व बुके देकर जोरदार अभिनंदन किया।

मंत्री ने लोगों को बताया कि पात्र लोग आपकी बेटी हमारी बेटी के जन्म पर 21 हजार की राशि एलआईसी में जमा करवा का लाभ ले सकते हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना, हाई टेक ओर मिनी डेयरी इकाई की स्थापना योजना , मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना,मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, वृद्ध भत्ता सम्मान योजना, हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति योजना, चिरायु जैसे अनेक ऐसी योजनाएं है जिनका लाभ लेकर प्रदेश का हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।

सरकार के प्रति भरोसा रखे व गुमराह होने से बचें

विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वे लोगों के साथ जुड़े रहे है व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उन्हें लाभ भी उपलब्ध कराया है। मंत्री ने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को हल्के में ना ले व ना ही उन्हें झूठी तसल्ली दें। बस उनके कार्य में रूचि ले और कम से कम समय उनकी समस्या के निदान में लगाये।

दोनों गावं में कुल 80 के करीब लोगों ने बिजली-पानी बिजली का बिल ज्यादा आने से संबंधित, ट्रिपल पी से संबंधित समस्याएं रखी जिनका मंत्री ने अधिकारियों के सहयोग से निदान करने के आदेश दिये। रखी । खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित भी कई समस्याएं आई। कई जरूरतमंदों ने मकान पक्का करवाने की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी। नालियों व गलियों को पक्का करने व पानी की निकासी से संबंधित भी कई समस्या कार्यक्रम में प्राप्त हुई। विकास एवं पंचायत सहकारिता मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि वो सरकार के प्रति भरोसा रखे व गुमराह होने से बचे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल, डीडीपीओ मुनीश, राजेश एसडीओ सिंचाई विभाग, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, गुलाब पांचाल, सरपंच सोनू, सरपंच किरण, सरपंच पति सतपाल, सरपंच सतीश, सोहन सरपंच शिमला मौलाना, बिजली विभाग के जेई सुभाष त्यागी, एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ पब्लिक हेल्थ राजेश, प्रिंसिपल रविंद्र डिकाडला, दीपक बीडीएम कृषि विभाग, सीमा व सविता सुपरवाइजर कृषि विभाग, परमजीत राठी एसडीओ पंचायती राज, सुनील जेई पब्लिक हेल्थ आदि मौजूद रहे।

Vij’s controversial statement on Rahul : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान 

EPFO Reports : देश में एक साल में निजी क्षेत्र में सात लाख जॉब हुई कम : सैलजा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT