India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal District : करनाल जिले के असंध उपमंडल के गांव मर्दानहेड़ी गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव पर 5 अक्टूबर को अपने गांव का भाईचारा कायम करते हुए सभी पार्टियों के एजेंट ने एक ही टेंट लगाकर अपने अपने वोटरों की पर्चियां वितरित की। जिससे यह साबित होता है कि सभी लोग बैठकर एक ही छत के नीचे अपना फैसला ले सकते हैं।
एक भेंट के दौरान मर्दानहेड़ी गांव के युवा सरपंच कुलदीप सिंह मल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव मर्दानहेड़ी में कोई भी किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है। इस गांव में सभी 36 बिरादरी के लोग रहते हैं जो कि चुनाव के दिनों में गांव वासियों ने एक मिसाइल कायम करते हुए एक ही टेंट के नीचे बैठकर अपने वोटरों की पर्चियां बांटी हैं और कोई भी किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं किया है।
उन्होंने सभी हल्का वासियों को भी अपील करते हुए कहा है कि सरपंचों के चुनाव हो या लोकसभा या विधानसभा के चुनाव हों सभी को एक ही छत के नीचे बैठकर बिना भेदभाव के फैसला लेना चाहिए। ताकि फजूल की खर्ची से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से आने वाली ग्रांट भी इसी तरह सबके कार्य में मिलजुल कर लगाई जाएगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जोगिंद्र सिंह, साहब सिंह मरदान खेड़ा, सुखवंत सिंह, बेअंत सिंह भिंडर, रंजित सिंह हजरा, पूर्व सरपंच सुबेग सिंह,सतनाम सिंह, वरिंदर सिंह वे गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अगर कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानिए भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बृजभूषण सिंह का बयान, ‘हरियाणा पर बोलना मना है’
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…