India News Haryana (इंडिया न्यूज), Internet Services Closed In Nuh : हरियाणा के नूंह जिला में 22 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया गया है।
गृह विभाग के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया है कि वॉयस कॉल को छोड़कर पूरे नूंह जिले में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। सावन में होने वाली ब्रज मंडल यात्रा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। नूंह में 21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक एक दिन के लिए इंटरनेट बंद रहेगा। हरियाणा के गृह सचिव ने किए ऑर्डर जारी। बता दें कि बीते साल नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कई जानें चली गई थी और बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ था।
वहीं इस साल 22 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा के नल्हड़ के शिव मंदिर तक जाएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से नूंह जिले में ब्रज यात्रा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नहलड मंदिर के अरावली पर्वत पर भी पुलिस बल तैनात रहेगी। यात्रा के दौरान ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। सोमवार को 7:00 बजे से नूंह जिले में सुरक्षा को भारी पुलिस तैनात रहेगी।
यह भी पढ़ें : Important Step Towards Waste Disposal In Haryana : राज्य में स्थापित होंगे वेस्ट-टू-चारकोल के दो प्लांट
यह भी पढ़ें : Agriculture Minister Kanwarpal Gurjar ने जगाधरी विधानसभा में जनता की समस्याएं सुनी