होम / Inauguration of newly built District Jail in Nuh प्रदेश की जेलों में कैदी जल्द कर सकेंगे मेडिटेशन : मुख्यमंत्री

Inauguration of newly built District Jail in Nuh प्रदेश की जेलों में कैदी जल्द कर सकेंगे मेडिटेशन : मुख्यमंत्री

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 15, 2022

Inauguration of newly built District Jail in Nuh

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Inauguration of newly built District Jail in Nuh मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंदियों के मानसिक, धार्मिक व सामाजिक विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जेल सुधार गृह के रूप में कार्य कर रही हैं और बंदियों के सुधार की तरफ सरकार का पूरा फोकस है। हरियाणा की जेलों में आध्यात्मिक या साधना केंद्र भी बनाए जाने का प्रावधान है, ताकि वे मन की शांति व तनाव को दूर करने के लिए ध्यान लगा सकें। जेल सुधार गृह के रूप में बंदियों के आचरण, व्यवहार में परिवर्तन लाकर उन्हें समाज के लिए अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं

मुख्यमंत्री नूंह में नवनिर्मित जिला कारागार का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि हमें अपराध से घृणा करनी चाहिए न कि अपराधी से। ऐसे में अपराधियों के सुधार के लिए जेल परिसर में बेहतर वातावरण बंदियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेलों में कैदियों की निरंतर काउंसलिंग की जा रही है तथा जेल से रिहा होने के बाद पुलिस विभाग बाद में भी उनकी काउंसलिंग करेंगे, ताकि उनमें आपराधिक प्रवृत्ति पुन: न आए। उन्होंने जेल प्रशासन से कहा कि कैदियों को प्रताड़ित नहीं करना, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे जेल से बाहर आकर अच्छे नागरिक के रूप में समाज में स्थापित हो सकें। अपराधी को भी सुधार का मौका मिलना चाहिए।

जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए की कई घोषणाएं

सीएम ने प्रदेश की 20वीं जेल के रूप में शुरू हो रही जिला नूंह जेल परिसर में घोषणा की कि पुलिस विभाग की तर्ज पर जेल वार्डन के रूप में 18 साल की अच्छी सर्विस करने के बाद वार्डर को इक्जैम्टी हेड वार्डर बनाया जाएगा। जेल अधीक्षकों को अन्य अधिकारियों की तर्ज पर सरकारी कार्य के लिए वाहन मुहैया कराए जाएंगे। जेल अधीक्षक व इससे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा ताकि वे भी वर्दी में नजर आएं। इसी प्रकार जेल विभाग में भी पुलिस विभाग की तर्ज पर राष्टÑपति मेडल के बाद नौकरी में सेवा विस्तार भी दिया जाएगा।

जेलों में घटनी चाहिए बंदियों की संख्या : रणजीत चौटाला

वहीं जेल परिसर नूंह के शुभारंभ अवसर पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि नूंह में सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त जेल बनाई गई है। हमारा प्रयास है कि जेलों में बंदियों की संख्या घटनी चाहिए। समाज में अच्छे नागरिक बनें तथा अपराध से दूर रहेंगे तो निश्चित रूप से बंदियों की संख्या घटेगी।

Also Read: Fodder Scam Case राजद सुप्रीमो लाल दोषी करार

Also Read: Coronavirus Update India Today तीसरी लहर अंतिम छोर पर, आज आए 27,409 केस

Also Read: Stock Market Update Now सेंसेक्स 170 अंक ऊपर 56,570 पर पहुंचा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT