India News (इंडिया न्यूज़), Dengue, चंडीगढ़। हरियाणा के जिला रेवाड़ी में डेंगू दिन-ब-दिन अपने पांव पसारता जा रहा है जोकि काफी चिंता का विषय है। इस जिले में अब मरीजों की कुल संख्या 100 को पार कर चुकी है। बता दें कि डेंगू के सबसे ज्यादा मामले शहर में ही मिल रहे हैं। जहां डेंगू फैल रहा है वहीं मलेरिया के भी कुछ केस देखने में आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अभी तक 121 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जिसने हड़कंप मचा दिया है। आधे से ज्यादा 65 केस अकेले रेवाड़ी शहर में मिले हैं। जुलाई से अब तक सैंपल की बात की जाए तो विभाग ने रेवाड़ी में 1893 सैंपल लिए हैं। इतना ही नहीं जिनके गमलों और कुलरों में काफी समय से पानी भरा दिखा है उनको नोटिस दिया गया है।
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि सभी तरह के बुखार को डेंगू नहीं कहा जा सकता। जांच के बाद चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही आप अपना सही इलाज कराएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी को भी अस्पताल में भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं होती।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan Festival : प्रदेश की 4 छात्राओं ने पीएम को बांधी राखी
यह भी पढ़ें : Ram Rahim : डेरामुखी को इस बार जेल में पहुंची नाममात्र राखियां