होम / Haryana Special Girdawari : सरकार का बड़ा फैसला- स्पेशल गिरदावरी में पटवारी का सहयोग करेंगे क्षतिपूर्ति सहायक

Haryana Special Girdawari : सरकार का बड़ा फैसला- स्पेशल गिरदावरी में पटवारी का सहयोग करेंगे क्षतिपूर्ति सहायक

BY: • LAST UPDATED : April 8, 2023
  • फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया में आई तेजी

इंडिया न्यूज, Haryana Special Girdawari : हरियाणा सरकार ने बारिश से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति सहायक लगाए जाएंगे जो गिरदावरी में क्षेत्र के पटवारी का सहयोग करेंगे। हर क्षतिपूर्ति ब्लॉक में एक क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त किया जाएगा। क्षतिपूर्ति सहायक को वेरिफिकेशन के लिए 500 एकड़ का ब्लॉक दिया जाएगा। क्षतिपूर्ति सहायक पटवारी के साथ मिलकर खराब हुई फसल की फोटो, लोकेशन और टाइम स्टांप लगाने का काम करेगा।

मई तक किसानों को खराब हुई फसल का मिलेगा मुआवजा

हरियाणा सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला किया था। सरकार की तरफ से मई महीने तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार किसानों को अविलंब राहत देना चाहती है, इसी के चलते फसलों को हुए नुकसान के जल्द आकलन के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस संबंध में उपायुक्तों को पारदर्शी तरीके से अविलंब क्षतिपूर्ति सहायक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

गिरदावरी की प्रक्रिया तेज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं गिरदावरी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द ही किसानों को नुकसान की भरपाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Todays Update : प्रदेश में कोरोना की तेजी से बढ़ रही रफ्तार, दिल्ली से सटे सभी जिलों में हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें : Covid-19 News Live Updates : भारत में आज 6,155 नए केस

यह भी पढ़ें : Sonipat Double Murder : पत्नी की तेजधार हथियार और बेटे की गला घोंटकर हत्या

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT