India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day 2023, चंडीगढ़ : स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा सूची जारी की गई है। इस अनुसार सीएम मनोहर लाल फतेहाबाद और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा अम्बाला कैंट में ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण सुबह नौ बजे के तुरन्त बाद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे और 15 अगस्त, 2023 की शाम को हरियाणा राज भवन, चण्डीगढ़ में ‘एट होम’ होगा।
उपरोक्त के अलावा बनवारी लाल अंबाला शहर में, रणजीत चौटाला भिवानी, संदीप सिंह फरीदाबाद में, कमलेश ढांडा, ओमप्रकाश यादव झज्जर में, कमल गुप्ता कैथल में, देवेंद्र सिंह बबली जींद में, होम मिनिस्टर अनिल बीच कुरुक्षेत्र में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर महेंद्रगढ़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर नूह में, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पानीपत में, सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत रेवाड़ी में, सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल सोनीपत में और मोहनलाल बडोली यमुनानगर में झंडा फहराएंगे।
वहीं इसी तरह से विधायक भी अलग-अलग हल्का में झंडा फहराएंगे। उपमंडल/ब्लॉक/पंचायत मुख्यालय/बड़े ग्राम स्तर पर भी समारोह आयोजित होंगे। यदि उपरोक्त महानुभावों में से कोई उक्त स्थानों पर किन्हीं कारणों से नही पहुँच पाता तो वहां सम्बन्धित उपायुक्त/उप मण्डल अधिकारी (नागरिक)/तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala Security Issue : प्रदेश सरकार को झटका, कोर्ट ने दिए इनेलो विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
यह भी पढ़ें : Suswagatam Portal : सुप्रीम कोर्ट में ‘सुस्वागतम’ पोर्टल शुरू
यह भी पढ़ें : Nuh Violence : मुठभेड़ में 2 आरोपियों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें : PM Modi : प्रधानमंत्री शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब
यह भी पढ़ें : By-Election 2023 : 6 राज्यों की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को : निर्वाचन आयोग