होम / भारत बंद का बाजार में असर नहीं, सामान्य तौर पर खुला शहर का बाजार

भारत बंद का बाजार में असर नहीं, सामान्य तौर पर खुला शहर का बाजार

• LAST UPDATED : March 26, 2021

गुरुग्राम

गुरुग्राम के बाजार में किसानों के भारत बंद का असर नजर नहीं आया है… हर रोज की तरह बाजार आज भी सामान्य तौर पर खुले हैं… हालांकि किसानों ने गुरुग्राम में भी बाजार बंद रखने की अपील तो की थी लेकिन अपील का ज्यादा असर नहीं दिखा पाई… इसी के चलते सदर बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया है… हालांकि बंद को समर्थन देने के लिए कुछ संगठनों ने शहर में पैदल मार्च किया है…साथ ही कोर्ट के बाहर से तिरंगा लेकर सैंकड़ों की तादाद में मार्च करते हुए लोग गुजरे हैं…

कोर्ट के बाहर से तिरंगा लेकर सैंकड़ों की तादाद में मार्च करते हुए लोग गुजरे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT