इंडिया न्यूज, India Booster Dose: एक तरफ भारत में फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए जहां सरकार लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रही है, वहीं अब भी कई लोग डोज लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। बढ़ते केसों को लेकर सरकार द्वारा वैक्सीन पर लगातार जोर दिया जा रहा है। क्योंकि बूस्टर डोज का आंकड़ा देखें तो यह काफी चौंकाने वाला है। India Booster Dose
मौजूदा समय में 92 फीसदी भारतीय कोरोना वैक्सीन की तीसरी यानि बूस्टर खुराक के पात्र हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक ये शॉट्स लिए नहीं। सरकार का बार-बार कहना है कि बूस्टर डोज लगवाना काफी जरूरी है। इसी कारण अब वैक्सीन के अभियान में तेजी लाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय 75-दिवसीय मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है। इससे जाहिर होता है कि ये अभियान टीकाकरण के लिए कितना जरूरी है।
सरकार का कहना है कि कोरोना को मात देने के लिए सभी के लिए बुस्टर डोज भी जरूरी है क्योंकि दोनों डोज ले चुके लोगों की 6 माह पर रोधप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसीलिए बुस्टर डोज जरूर लें। अब कल ही केंद्र ने 18 से 59 तक के सभी लोगों के लिए बुस्टर डोज निशुल्क कर दी है। उक्त आयु के लोग सरकारी अस्पताल में यह डोज ले सकते हैं।
India reports 20,139 new COVID cases in last 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/14aBLxObAT#COVID19 #Indiacovid #Covid_19 pic.twitter.com/cfP7Gj73e9
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2022
आपको जानकारी दे दें कि सरकार द्वारा कुछ समय पहले 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों और फ्रंटलाइन व स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त देने की घोषणा की थी लेकिन बीते 12 जुलाई के जारी आंकड़ों को देखा जाए तो यह काफी चौंकाने वाले सामने आए है। क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 35% पात्र और हेल्थकेयर वर्कर्स में से 39% ने अपना बूस्टर डोज नहीं लिया। 60 वर्ष से ऊपर के 73 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया जोकि काफी चिंतनीय है।
यह भी पढ़ें: India Coronavirus: भारत में आज केस 20 हजार के पार
Connect With Us: Twitter Facebook