किसान नेता राकेश टिकैत बीती रात धौडंग पहुंचे… उन्होंने कहा भारत बंद इस बार होगा यूपी सहित सभी राज्यों में सफल रहेगा…. वहीं उनका कहना है जब तक कानून वापसी नहीं होंगे और एमएसपी पर क़ानून नहीं बनेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा… वे बोले जितना लम्बा आंदोलन चलेगा और मुद्दे भी उठाए जाएंगे… साथ ही वे बोले मीडिया आंदोलन बारे गलत प्रचार चला रहा है… बॉर्डर पर अब भी भारी संख्या में किसान मौजूद हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात यूपी जाते हुए रादौर के गांव धौडंग में भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास पर रुके… इस दौरान राकेश टिकैत ने आज किये जाने वाले भारत बंद को लेकर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा… कि इस बार बंद का असर यूपी सहित सभी राज्यों में देखने को मिलेगा… उन्होंने कहा की पिछली बार यूपी में कुछ अज्ञात लोगों ने बंद के दौरान गड़बड़ी की सूचना के बाद उन्होंने यूपी में बंद नहीं किया था।
लेकिन इस बार भारत बंद का असर देश के सभी राज्यों में देखने को मिलेगा… उन्होंने कहा की जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती, पर एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा… एक सवाल जवाब में उन्होंने कहा की आंदोलन जितना लम्बा चलेगा और भी मुद्दे सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे… उन्होंने कहा की मीडिया आंदोलन बारे शुरू से ही गलत दिखाकर आंदोलन को कमजोर करना चाह रहा है… लेकिन चार महीने से किसान पूरी तरह से बॉर्डर पर जमे हुए हैं।
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…