किसान नेता राकेश टिकैत बीती रात धौडंग पहुंचे… उन्होंने कहा भारत बंद इस बार होगा यूपी सहित सभी राज्यों में सफल रहेगा…. वहीं उनका कहना है जब तक कानून वापसी नहीं होंगे और एमएसपी पर क़ानून नहीं बनेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा… वे बोले जितना लम्बा आंदोलन चलेगा और मुद्दे भी उठाए जाएंगे… साथ ही वे बोले मीडिया आंदोलन बारे गलत प्रचार चला रहा है… बॉर्डर पर अब भी भारी संख्या में किसान मौजूद हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात यूपी जाते हुए रादौर के गांव धौडंग में भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास पर रुके… इस दौरान राकेश टिकैत ने आज किये जाने वाले भारत बंद को लेकर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा… कि इस बार बंद का असर यूपी सहित सभी राज्यों में देखने को मिलेगा… उन्होंने कहा की पिछली बार यूपी में कुछ अज्ञात लोगों ने बंद के दौरान गड़बड़ी की सूचना के बाद उन्होंने यूपी में बंद नहीं किया था।
लेकिन इस बार भारत बंद का असर देश के सभी राज्यों में देखने को मिलेगा… उन्होंने कहा की जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती, पर एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा… एक सवाल जवाब में उन्होंने कहा की आंदोलन जितना लम्बा चलेगा और भी मुद्दे सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे… उन्होंने कहा की मीडिया आंदोलन बारे शुरू से ही गलत दिखाकर आंदोलन को कमजोर करना चाह रहा है… लेकिन चार महीने से किसान पूरी तरह से बॉर्डर पर जमे हुए हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…