इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
India Corona Cases देशभर में कोरोना (Corona) में केसों में उतार-चढ़ाव लगातार देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीत 24 घंटों की रिपोर्ट में 2.09 लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 2.61 लाख लोग ठीक भी हुए हैं जबकि 956 लोगों ने जान गंवाई है। सक्रिय केसों की बात की जाए तो करीब 52,833 की कमी हुई है। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 18.25 लाख है। कुल केस 4.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं।
जैसे-जैसे केस कम होते जा रहे हैं वो सभी के लिए सुखर आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर बीते शनिवार की बात की जाए तो उस दिन 2.34 लाख और शुक्रवार को 2.35 लाख नए केस सामने आए थे लेकिन आज 2.09 लाख केस आए हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि महाराष्टÑ, दिल्ली सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में नए संक्रमितों की संख्या घटती दिखाई दे रही है।
कुल कोरोना संक्रमित : 4.13 करोड़
कुल रिकवरी: 3.89 करोड़
कुल मौत: 4.95 लाख
Also Read: Severe Cold In North India हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में फिर बढ़ी ठंड