इंडिया न्यूज, New Delhi: देशभर में कोरोना के मामलों का सिलसिला अभी जारी है। वहीं आज इस संख्या में कमी देखी गई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड के 1,675 नए केस सामने आए हैं। ज्ञात रहे कि कल से काफी कम केस आए हैं।
बता दें कि देशभर में अब तक कुल 1,92,52,70,955 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 5,24,490 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। 24 घंटों में 1,635 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,00,737 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75% है।
सोमवार को देश में कोरोना के 2,022 नए कोरोना के केस सामने आए थे जबकि रविवार को देश में कोरोना के 2,226 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 14,841 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत