होम / India Corona Cases : देश में आज एक भी मौत नहीं, केस आए इतने

India Corona Cases : देश में आज एक भी मौत नहीं, केस आए इतने

BY: • LAST UPDATED : December 13, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Cases : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट नजर आ रही है। देश में जहां कल 159 केस सामने आए थे, वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 114 नए कोरोनो के केस सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामले भी लगातार घटकर 3,845 रह गए। 24 घंटें में कोई नई मौत नहीं हुई है।

कोविड मामले की कुल संख्या 4.46 करोड़

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया कि कोविड मामलों की संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,75,095) है, जबकि मृत्यु संख्या 5,30,658। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय उडश्कऊ-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80% हो गई है।

इतने लोग बीमारी से उबरे

24 घंटों की अवधि में सक्रिय कोविड-19 में लगातार कमी देखने को मिली है। वहीं बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,40,592 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड की 219.97 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Lord Parshuram Mahakumbh : एक सांसद के तौर पर नहीं, एक छोटे भाई के रूप में हुए उपस्थित : कार्तिक शर्मा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: