इंडिया न्यूज, India Corona Death Update : भारत में कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 14,830 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस समय डेली पाजिटिविटी रेट 3.48 % है। (India Corona Death Update)
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,26,110 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 18,159 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,32,46,829 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.47% है।
सोमवार को देश में कोरोना के 16,866 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 20,279 मामले सामने आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में कुछ समय से लगातार सक्रिय केस बढ़ रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में 3,365 एक्टिव केस कम होने के बाद कुल एक्टिव केस 1,47,512 हो गए हैं। वहीं यह भी बता दें कि देशभर में अब तक कुल 2,02,50,57,717 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
देश में 7 अगस्त, 2020 की बात करें तो इस दिन से कोरोना की लहर तेज हो गई थी, जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : Gujarat Poisonous Liquor : जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…