इंडिया न्यूज, New Delhi: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, कुल मिलाकर बात करें तो अभी कोराना थमा नहीं है। आज भी भारत में कोरोना के केसो में वृद्धि देखी गई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,323 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,348 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी रिकवरी रेट 98.75% है। देशभर में अब तक कुल 1,92,12,96,720 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,259 नए मामले सामने आए थे, जबकि गुरुवार को देश में कोरोना के 2,364 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 14,996 एक्टिव केस हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड न्यूज: आखिर क्यों बाधित हुई चारधाम यात्रा, कहां फंस गए श्रद्धालु