होम / भारत में नहीं थम रहे कोविड केस, उतार-चढ़ाव जारी

भारत में नहीं थम रहे कोविड केस, उतार-चढ़ाव जारी

BY: • LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona News: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। आज फिर इस संख्या में मामूली कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,706 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर घटते-बढ़ते केस अभी भी लोगों को डरा रहे हैं। लोगों को हमेशा चौथी लहर का भी भय हमेशा सताता रहता है।

भारत में अभी तक 5,24,611 लोग जान गंवा चुके

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,611 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,070 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,13,440 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। देशभर में अब तक कुल 1,93,31,57,352 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कल थे इतने कोरोना केस

रविवार को देश में कोरोना के 2,828 नए मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को देश में कोरोना के 2,685 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 611 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 17,698 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक सफर, कैसे फिर पहुंचे जेल

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT