होम / India Corona Today: देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,011 नए केस

India Corona Today: देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,011 नए केस

BY: • LAST UPDATED : October 3, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Today : देश में आज कोरोना (Corona) के केसों में गिरावट सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,011 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,97,498 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 36,126 रह गई। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में अब कोरोना के केसों में लगातार कमी सामने आ रही है जोकि सभी के लिए सुखद आसार हैं।

मृतकों की संख्या अब इतनी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब संक्रमण से 28 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,701 हो गई है। इन 28 मामलों में वे 20 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

India Corona Today: हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

India Corona Today

India Corona Today

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में आज आए 37 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: