इंडिया न्यूज, India Corona Todays Update : भारत में कोरोना (Corona) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है, कल जहां 5500 से नीचे केस आए थे वहीं आज मामलों में फिर उछाल देखने में आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे तक 24 घंटों का आंकड़ा देखा जाए तो 7,231 नए कोविड मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना से 10,828 लोग ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो रिकवरी रेट बढ़ रहा है।
#COVID19 | India reports 7,231 fresh cases and 10,828 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 64,667
Daily positivity rate 2.05% pic.twitter.com/fzClhhqIRy— ANI (@ANI) August 31, 2022
दैनिक सकारात्मक दर 2.05% तक जा पहुंची है। वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो मौत का आंकड़ा कुल 5,27,874 तक जा पहुंचा है। देश में आज 45 लोगों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 38 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.67% है।
आपको जानकारी दे दें कि कल यानि मंगलवार को देशभर में कोरोना के 5,439 केस सामने आए थे, जबकि सोमवार को 7,591 मामले सामने आए थे। देश में आज एक्टिव केस 64,667 रह गए हैं जबकि कल संख्या 65,732 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिस कारण देशभर में हड़कंप मच गया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case Update : पीए सांगवान ने सोनाली को पिलाई थी ड्रग्स