इंडिया न्यूज, India Corona Todays Update : भारत में कोरोना (Corona) के केसों में कई दिनों की तेजी के बाद आज ग्राफ गिरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 5910 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कल की अपेक्षा अधिक हैं। वहीं 7034 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी भी हम सभी को ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
भारत में कोरोना के सक्रिय केस आज 53974 आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528007 तक पहुंच गया है। अगर देखा जाए तो प्रतिदिन अब मौत का ग्राफ भी लगातार गिरता जा रहा है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अधिक घातक है। अगर जल्द ही यह कोरोना वायरस खत्म नहीं होता तो न जाने अभी भी कितनों की जान जा सकती है।
#COVID19 | India reports 5,910 fresh cases and 7,034 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 53,974
Daily positivity rate 2.60% pic.twitter.com/xCnNLYAGeR— ANI (@ANI) September 5, 2022
यह भी पढ़ें : 551 ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ, सांसद कार्तिक शर्मा ने की शिरकत