इंडिया न्यूज, India Corona Todays Update : देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है, इसलिए लोगों को अभी और ज्यादा कोरोना से एहतियात बरतने की जरूरत है। भारत में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना के 2529 नए केस सामने आए हैं जबकि कल 2,468 मामले आए थे। रोजाना के केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,04,463 हो गई।
वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अधिकतर रोजाना ही कमी नजर आ रही है आज इसकी संख्या 32,282 तक सामने आई है जबकि कल तक संख्या 33,318 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मात्र 12 लोगों की ही मौत हुई है जिसके बाद मृतकों संख्या बढ़कर 5,28,733 हो गई है।
देशभर में जहां मरीजों की संख्या में कमी प्रतिदिन देखी जा रही है वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 98.74% आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत के साथ ही साप्ताहिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत है।
मालूम रहे कि17 नवंबर, 2019 से पूरा विश्व कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…