भारत में एक सप्ताह से कोरोना के केस 12 हजार से पार

इंडिया न्यूज, India Corona Update: देश में अभी कोरोना थमता नजर नहीं आ रहा क्योंकि आज भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12,781 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में 8537 लोग कोरोना से उबर गए हैं। बढ़ते केसों के कारण कोरोनो के अभी तक 4,33,09,473 केस आ चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गई। 18 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,873 हो गई।

कोविड-19 रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत

जहां केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी नर आ रहा है वहीं अब सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.17% शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गई।

इतने लोगों की मौत

 

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में 18 लोगों ने महामारी के चलते दम भी तोड़ा है। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 5,24,873 हो गई है। वहीं अब केसों की संख्या पिछले एक सप्ताह से रोज 12 हजार से अधिक आ रही है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी नई लहर का संकेत नहीं मान रहे।

90 फीसदी रोगी अभी भी खुद को असुरक्षित नहीं मान रहे : डॉ. अरोड़ा

टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि भारत के 90 प्रतिशत रोगी अभी भी खुद को असुरक्षित नहीं मान रहे। इनमें से अधिकांश को यह तक मालूम नहीं है कि वे किसी न किसी मर्ज से ग्रस्त हैं। केवल 10 फीसदी लोग ही है जोकि स्वास्थ्य को लेकर स्तर्क हैं। अभी संक्रमण के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

अविलंब एहतियाती खुराक लें : गुलेरिया

वहीं सरकार की एक अन्य समिति एम्पॉवर्ड ग्रुप के सदस्य और नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का भी कहना है कि बिना किसी देर किए एहतियाती खुराक लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: आप सरकार ने अग्निपथ योजना के खिलाफ निकाली तिरंगा यात्रा

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Cyber ​​Crime News : चार साल पहले गुम हुए मोबाइल फ़ोन का जानें कैसे हुआ Misuse…आरोपी ब्लैकमेलर गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber ​​Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…

1 hour ago

Karnal News : सीआईए-1 टीम को मिली कामयाबी, ईनामी बदमाश मोनू को यहां से दबोचा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…

3 hours ago