होम / India Corona Update : आज कोरोना के केस फिर बढ़े, 60 लोगों की मौत

India Corona Update : आज कोरोना के केस फिर बढ़े, 60 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: कुल मिलाकर देखा जाए तो देश में कोरोना कभी तीव्र तो कभी कछुआ चाल से आगे बढ़ता जा रहा है, लेकिन केस अभी थमे नहीं हैं। कई बार तो चौथी लहर की आहट भी नजर आने लगती है। फिलहाल आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 21,880 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। India Corona Update today

अभी तक इतने लोग जिंदगी की जंग हार चुके

Corona Death

Corona Death

वहीं अगर कोरोना से मौत के आंकड़े की बात की जाए तो देश में रोजाना उक्त वायरस से लोग दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना अब तक कुल 5,25,930 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि पिछले 24 घंटों में 21,219 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,71,653 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.46% है। देशभर में अब तक कुल 2,01,30,97,819 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।

देश में कुल 1,49,482 सक्रिय मामले (India Corona Update today)

ज्ञात रहे कि कल देश में कोरोना के 21,566 नए केस सामने आए थे, जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 20,557 नए मामले आए। जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 601 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय केस 1,49,482 हो गए हैं।

इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है कोरोना

दिल्ली यशोदा अस्पताल के एमडी डॉक्टर का है कि कोरोना इंडोर में अधिक रफ्तार से फैलता है। ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है। India Corona Update today

बचाव के लिए ये करें

Corona Vaccine

Corona Vaccine

  1. अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  2. सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  3. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  4. जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  5. हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
  6. अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 555 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT