होम / देश में आज फिर 12 हजार से ज्यादा कोरोना केस

देश में आज फिर 12 हजार से ज्यादा कोरोना केस

• LAST UPDATED : June 17, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update:  भारत में कोरोना के मामलों की संख्या में आज फिर लगातार वृद्धि देखी गई, क्योंकि देश में पिछले 24 घंटों में 12,847 नए कोरोना संक्रमण ममले दर्ज किए गए है। वहीं कल 12,213 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के कोविड-19 के मामले बढ़कर 4.33 करोड़ के पार पहुंच गए हंै, वहीं 63,063 सक्रिय मामले हो गए हैं। इस समय डेली पाजिटिविटी रेट 2.47 प्रतिशत पर बना हुआ है।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो रहे संक्रमित

जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं कि वैसे-वैसे चिंता भी बढ़ती जा रही है। तीसरी लहर के दौरान भी बहुत से मरीज सामने आए थे, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना हो गया था लेकिन, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

कोरोना के नियमों के पालन के निर्देश

देशभर में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। मंत्रालय ने राज्यों से नए कोरोना मामलों के समूहों की निगरानी करने और कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा, तेलंगाना सहित 11 राज्यों में फैली हिंसा की आग

यह भी पढ़ें : हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज: डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को एक माह की पैरोल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: