होम / India Corona Update : देश में आज 159 नए केस

India Corona Update : देश में आज 159 नए केस

• LAST UPDATED : December 12, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update : देशभर में कोरोना (Corona) के केसों में काफी गिरावट आ चुकी है। गत दिनों पहले जहां केस की गति 1000 के आसपास थी, फिर यह आंकड़ा 500 के आसपास आ गया। वही आज के स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 159 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,74,981 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र 3,906 ही रह गई।

एक भी मौत नहीं

वहीं सोमवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी केस सामने आया। अब तक कुल कोरोना डेथ की बात की जाए तो कुल संख्या 5,30,658 पर है।

Coronavirus Pandemic Live Update

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT