होम / India Corona Update Today: देशभर में आज आए 18,815 केस

India Corona Update Today: देशभर में आज आए 18,815 केस

• LAST UPDATED : July 8, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां केस 15 हजार के आस पास चल रहे थे वहीं सप्ताह भर से कोरोना के केस रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में 18,815 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो 38 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। दैनिक संक्रमण की दर बढ़कर भी 5% तक पहुंच गई है। India Corona Update Today

एक्टिव और मौत के आंकड़ों पर एक नजर (India Corona Update Today)

Activa Cases In India

Activa Cases In India

वहीं जहां कोरोना के केसों में बढ़ौत्तरी देखी जा रही है वहीं मौत का आंकड़ा भी अभी थमा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गई है। नए मरीज मिलाकर देश में कुल कोरोना केस की संख्या अब 4,35,85,554 हो गई है। इसी तरह 38 और मौतों के साथ कुल मृतकों संख्या 5,25,343 तक जा पहुंची है।

अभी तक इतनी लग चुकी वैक्सीन

Corona Vaccine

Corona Vaccine

केंद्र द्वारा लगातार वैक्सीन अस्पतालों में दी जा रही है। सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.28% हैं, वहीं कोविड से रिकवरी रेट 98.51% है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 2,878 की बढ़ोतरी हुई। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में भी बढ़ौतरी हुई है जिसकी कुल संख्या 4,29,37,876 है। जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। अब तक लोगों को वैक्सीन की 198.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

वुहान में भी फिर कोरोना गति पकड़ता जा रहा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का दंश देने का आरोप झेल रहे चीन के वुहान में भी फिर कोरोना गति पकड़ता जा रहा है। है। वुहान की करीब सवा 100 करोड़ की आबादी में जहां रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। ऐसे में यहां एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात नजर आ रहे हैं। चीन में जीरो कोविड की नीति एक बार फिर फेल साबित हो रही है।

देश के 5 राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस

corona patient

corona patient

देश में 5 राज्य ऐसे है, जहां से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल है। पश्चिम बंगाल में, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमित लोगों के आंकड़ों में 23% बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को राज्य में 3 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब-तक हुई मौत के आंकड़ो में, महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है। महाराष्ट्र में, टोटल 1 लाख 47 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Car Accident : कार नदी में बही, पंजाब के 9 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: