इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज कोरोना केसों में फिर बड़ा उछाल देखने में आया है। कोरोना मरीजों में गुरुवार को उछाल आया है। 130 दिनों बाद बीते 24 घंटे में 18,819 नए कोरोना मरीज मिले वहीं 39 मरीज जिंदगी की जंग हारे हैं। बता दें कि बुधवार की तुलना में 4312 नए संक्रमित अधिक मिले हैं।
#COVID19 | India reports 18,819 fresh cases and 39 deaths, in the last 24 hours.
Active cases 1,04,555
Daily positivity rate 4.16% pic.twitter.com/A0RaRud8Nr— ANI (@ANI) June 30, 2022
जैसे-जैसे मॉनसून बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं। आज नए केसों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के साथ ही देश में सक्रिय केस बढ़कर 1,04,555 और दैनिक संक्रमण दर 4.16% हो गई है। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है। देश में सक्रिय केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं।
कोरोना से अभी तक कुल मौतें 525116 हो चुकी है। लगातार बढ़ते केसों के साथ की मौत के आंकड़े दोबारा फिर से बढ़ने शुरू हो चुके हैं। बुधवार को जहां 14,506 नए मामले सामने आए थे वहीं आज एकदम फिर केस बढ़े। बीते 24 घंटे में 39 मौतें हुर्इं और कुल मौतें बढ़कर 525116 हो गई है।