इंडिया न्यूज, India Corona Update : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो कोरोना के मामले कुछ दिनों से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 20,551 नए मामले सामने आए हैं जो कि चिंता का विषय है। अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,41,07,588 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश में संक्रमण से 70 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,35,364 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31% है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,114 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50% है।
#COVID19 | India reports 20,551 fresh cases and 21,595 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,35,364
Daily positivity rate 5.14% pic.twitter.com/1hZR9SAjYn— ANI (@ANI) August 5, 2022
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी, जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे 900 नए कोरोना केस