होम / देश में कोरोना के केस थम नहीं रहे, आज 2338 नए मामले

देश में कोरोना के केस थम नहीं रहे, आज 2338 नए मामले

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, India Corona Update Today: भारत में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। लगातार केसों में गिरावट और बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। जैसे ही केस बढ़ने शुरू होते हैं तो लोगों की धड़कनें भी तेज होनी शुरू हो जाती हैं। लोगों को भय होने लगता है कि कहीं यह कोरोना की चौथी लहर तो नहीं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 2,338 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में अब कुल Covid-19 के मामलों की संख्या 4,31,58,087 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़कर 17,883 हो गए। पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई है जिससे अब यह आंकड़ा बढ़कर 5,24,630 हो गया है।

बुस्टर डोर भी लगाई जा रही

देश में पहले कोरोना की फर्स्ट डोज लगाई गई, उसके कुछ समय बाद दूसरी डोज दी जा चुकी है। काफी हद तक कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है लेकिन अब सरकार द्वारा ऐहतियात को लेकर बुस्टर डोज भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि बुजुर्गों को तो बुस्टर डोज दी ही जा रही है लेकिन 18 से 59 की आयु वर्ग के लोगों को भी सरकार द्वारा बुस्टर डोज देनी शुरू कर दी गई है।

एक नजर इन आंकड़ों पर

  • दैनिक सकारात्मकता दर 0.60 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई।
  • मरने वालों की संख्या: 19
  • 193.45 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी
  • सक्रिय मामले 0.04%
  • रिकवरी रेट अभी 98.74%
  • ठीक होने वाले मरीज 2,134
  • दैनिक सकारात्मकता दर (0.64%)
  • साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.61%)

चीन के वुहान में पाया गया था पहला केस 

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार आज

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT