इंडिया न्यूज, India Corona Update Today: भारत में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। लगातार केसों में गिरावट और बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। जैसे ही केस बढ़ने शुरू होते हैं तो लोगों की धड़कनें भी तेज होनी शुरू हो जाती हैं। लोगों को भय होने लगता है कि कहीं यह कोरोना की चौथी लहर तो नहीं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 2,338 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में अब कुल Covid-19 के मामलों की संख्या 4,31,58,087 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़कर 17,883 हो गए। पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई है जिससे अब यह आंकड़ा बढ़कर 5,24,630 हो गया है।
देश में पहले कोरोना की फर्स्ट डोज लगाई गई, उसके कुछ समय बाद दूसरी डोज दी जा चुकी है। काफी हद तक कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है लेकिन अब सरकार द्वारा ऐहतियात को लेकर बुस्टर डोज भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि बुजुर्गों को तो बुस्टर डोज दी ही जा रही है लेकिन 18 से 59 की आयु वर्ग के लोगों को भी सरकार द्वारा बुस्टर डोज देनी शुरू कर दी गई है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार आज
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…