होम / India Corona Update : देश में कोरोना के 2424 नए मरीज

India Corona Update : देश में कोरोना के 2424 नए मरीज

• LAST UPDATED : October 10, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update : देश में कोविड-19 (Covid-19) के आज 2,424 नए मामले आए हैं जिसके कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,14,437 हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,079 रह गई है। फिलहाल अभी कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं। वहीं त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में हमें और भी ऐहतियात बरतने की विशेष जरूरत है।

24 घंटों में इतने मरीजों ने तोड़ा दम

India Corona Update

India Corona Update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 15 मरीज जिंदगी की जंग हारे हैं जिस कारण अब मृतकों की संख्या 5,28,814 हो गई है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 12 केस भी शामिल हैं।

रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06% है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75% हो गई है। वहीं संक्रमण की दैनिक दर 2.65 प्रतिशत है।

विश्व के पहले केस का जिक्र…

India Corona Update

India Corona Update

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 का वह दिन है जबसे पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सभी काफी प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी केसों में उतार-चढ़ाव साफ देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Haryana Corona Update : प्रदेश में आज 36 नए केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT