इंडिया न्यूज, India Corona Update Today : देशभर में एक बार फिर कोरोना के केसों में भारी गिरावट रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज बीते 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 291 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,71,853 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5,123 रह गई है।
वहीं मौत के आंकड़ों में भी लगातार कमी सामने आई है। बीते कई दिनों से जहां 8-10 मामले रोज के नजर आ रहे थे वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज की जारी रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों की मौत हुई है। अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,30,614 हो गई है।
अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01% है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80% हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 140 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में अभी तक कुल 4,41,36,116 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Bond Policy : प्रदेश के निजी अस्पतालों में आज ओपीडी बंद