होम / India Corona Update : देश में केसों में भारी गिरावट, जानिए आज मात्र इतने केस

India Corona Update : देश में केसों में भारी गिरावट, जानिए आज मात्र इतने केस

• LAST UPDATED : October 25, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update : भारत में काफी महीनों बाद कोरोना के काफी कम केस सामने आए हैं। आज 1000 से भी कम केस आना सभी के लिए काफी सुखद है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों का डाटा देखा जाए तो देश में 862 मामले सामने आए। आज के केस मिलाकर अब कुल केसों की संख्या 4,46,44,938 हो गई है।

एक तरफ जहां कोरोना के केसों में गिरावट आई है वहीं सक्रिय केसों में भी काफी कमी देखी गई है। बता दें कि अब मात्र 22,549 एक्टिव केस रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 3 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,28,980 हो गई है।

इस वर्ष अप्रैल में आए थे 800 से कम केस

आपको जानकारी दे दें कि वर्षभर कोरोना के ग्राफ में उतार-चढ़ाव रहा है। देश में इस वर्ष 11 अप्रैल को सबसे कम 796 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05% है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 644 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

India Corona Update

India Corona Update

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण आज, ब्रह्मसरोवर पर लाखों श्रद्धालु करेंगे स्नान

ये भी पढ़ें : Haryana Government’s Decision on Diwali : प्रदेश में भाईदूज को भी स्कूल बंद रहेंगे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox