इंडिया न्यूज, India Corona update: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में एक बार फिर बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में 8822 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आज जो सामले सामने आए हैं वो 3 माह में सबसे ज्यादा मामले हैं।
इसके साथ ही देश में सक्रिय केस 3089 से बढ़कर 53,637 हो गए हैं। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर 2% ही है। मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी। इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई थी।
अगर भारत में अभी तक के कोरोना केसों की बात की जाए तो 4,32,45,517 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 53637 हो चुकी है। 24 घंटों में मृत्यु का आंकड़ा देखें तो 15 लोग जिंदगी की जंग हारे।
बता दें कि विश्व का पहला केस नवंबर 2019 को चीन के वुहान शहर में देखने में आया था। उसके बाद तो इस वायरस ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा दिया। बात करें अभी की तो अभी भी कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ है। भारत में फिर केस आए दिन बढ़ते देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आज तीसरे दिन फिर ईडी राहुल गांधी से करेगी पूछताछ