होम / India Corona Update Today : देश में 9520 नए केस, 12875 मरीज ठीक हुए

India Corona Update Today : देश में 9520 नए केस, 12875 मरीज ठीक हुए

• LAST UPDATED : August 27, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update Today : भारत में कोरोना (Corona) के केसों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9520 नए मामले सामने आए हैं। 12875 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर बात की जाए तो कोरोना का अभी जड़ से खात्मा नहीं हुआ है। इसलिए हमें अभी भी एहतियात बरतने की काफी जरूरत है।

India Corona Update Today देश में अभी तक आए इतने केस

भारत में कोरोना के सक्रिय केस 87311 रह गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा कुल 527597 तक पहुंच गया है। आंकड़ों की बात करें तो प्रतिदिन 40-50 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अधिक घातक है।

बचाव के लिए यह एहतियात बरतें

सार्वजनिक स्थल पर कहीं भी जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

बढ़ते क्रम में कोरोना का ग्राफ

बता दें कि देश में 7 अगस्त, 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 544 नए कोरोना केस

यह भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सबसे छोटी बेटी का आज था बर्थडे

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox