India Corona Update Today : भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट

इंडिया न्यूज, India Corona Update Today : भारत में कोरोना के एक्टिव केसों में जहां कमी देखी जा रही है वहीं कोरोना के केस में बढ़ौत्तरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 7946 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जोकि कल की अपेक्षा अधिक है।

आज 9828 मरीज रिकवर भी हुए हैं। कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4,44,36,339 हो गई है। कल की बात की जाए तो भारत में 7231 केस सामने आए थे। कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का अभी तक पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ, अभी भी हमें एहतियात बरतने की जरूरत है।

देश में एक्टिव केस इतने

भारत में सुखद समाचार है कि कोरोना के सक्रिय केसों में नित रोज कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों का डाटा उठाकर देखा जाए तो अब केवल 62748 केस रह गए हैं।

अभी तक कुल मौतें

मौत का आंकड़ा कुल 527911 तक पहुंच गया है। आज 37 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारे हैं। एवरेज की बात करें तो प्रतिदिन 40 लोग अब कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अभी भी हमें कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है। कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अधिक घातक है।

बात करें देश में 7 अगस्त, 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे, जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : सीएम बोले-पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

3 hours ago

Veer Bal Diwas : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…

3 hours ago