इंडिया न्यूज, India Corona Update : देशभर में कोरोना अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आज भी केसों में बढ़ौत्तरी देखी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज भी पूरा विश्व कोरोना के साये से भयभीत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसा पिछले 24 घंटों में 20409 नए केस सामने आए हैं जो फिर सबको डरा रहा है। सक्रिय केसों की बात करे तो वह भी अभी थमे नहीं हैं। आज भी कुल मिलाकर 143988 कोरोना के केस देखे गए हैं। India Corona Update
India reports 20,409 new COVID19 cases today; Active caseload at 1,43,988 pic.twitter.com/3YYULK8bZJ
— ANI (@ANI) July 29, 2022
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 660 नए मामले
17 नवंबर, 2019 एक ऐसा दिन रहा है जिसने पूरे विश्व ने चिता में डाला था, जी हां इसी दिन कोरोना वायरस का चीन के वुहान शहर में केस मिला था जिसके बाद इसने पूरे विश्व में तबाही मचाई।
मालूम रहे कि 2019 में पहली लहर, 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर आई और अब चौथी लहर की आहट सबको डरा रही है। कोरोना के तीनों दौर में अनेकों जिंदगियां खत्म हुई हैं।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी, जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
यह भी पढ़ें : MiG-21 Fighter Jet Crash: राजस्थान में दो पायलट मारे गए