होम / India Corona Update Today : जानिए देश में आज आए इतने केस

India Corona Update Today : जानिए देश में आज आए इतने केस

BY: • LAST UPDATED : September 17, 2022

इंडिया न्यूज, (India Corona Update Today) : भारत में कोरोना के केसों में अभी भी गिरावट और बढ़ौत्तरी लगातार देखी जा रही है। साफ कहा जा सकता है कि अभी भी कोरोना का खात्मा नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सुबह 8 बजे तक 5747 नए केस देखने में आए हैं, वहीं 5618 लोगों ने कोरोना की जंग भी जीती है। रिकवरी दर 1.69 प्रतिशत तक पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कभी केसों में गिरावट नजर आ रही है तो कभी तेजी जिसके कारण लोगों को अभी भी विशेष ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 80 नए कोरोना केस

देश में 46848 सक्रिय केस

वहीं सक्रिय केसों में कमी देखी जा रही है जोकि सुखद आसार हैं। भारत में आज 46848 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 528302 तक पहुंच गया है। 29 लोगों ने आज कोरोना वायरस से दम तोड़ा है। चिकित्सकों का अभी भी कहना है कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं ताकि कोरोना की जंग का जल्द खात्मा हो सके।

3 लहरों में कई जिंदगियां लीली

आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है। इस वारयस ने कई जिंदगियों को लील लिया। चीन के शहर वुहान में पहला केस सामने आया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें,सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Project Cheetah : भारत को मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए

यह भी पढ़ें : Obsolete Laws : हरियाणा में 36 अप्रचलित कानून किए जाएंगे खत्म : संजीव कौशल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT