इंडिया न्यूज, (India Corona Update Today) : भारत में कोरोना के केसों में अभी भी गिरावट और बढ़ौत्तरी लगातार देखी जा रही है। साफ कहा जा सकता है कि अभी भी कोरोना का खात्मा नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सुबह 8 बजे तक 5747 नए केस देखने में आए हैं, वहीं 5618 लोगों ने कोरोना की जंग भी जीती है। रिकवरी दर 1.69 प्रतिशत तक पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कभी केसों में गिरावट नजर आ रही है तो कभी तेजी जिसके कारण लोगों को अभी भी विशेष ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 80 नए कोरोना केस
वहीं सक्रिय केसों में कमी देखी जा रही है जोकि सुखद आसार हैं। भारत में आज 46848 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 528302 तक पहुंच गया है। 29 लोगों ने आज कोरोना वायरस से दम तोड़ा है। चिकित्सकों का अभी भी कहना है कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं ताकि कोरोना की जंग का जल्द खात्मा हो सके।
आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है। इस वारयस ने कई जिंदगियों को लील लिया। चीन के शहर वुहान में पहला केस सामने आया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें,सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
यह भी पढ़ें : Project Cheetah : भारत को मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए
यह भी पढ़ें : Obsolete Laws : हरियाणा में 36 अप्रचलित कानून किए जाएंगे खत्म : संजीव कौशल
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…