होम / India Corona Uptate : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले

India Corona Uptate : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले

BY: • LAST UPDATED : December 9, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Uptate : कोरोना के केस अब 200 से 300 के बीच रोजाना देखने में सामने आ रहे हैं। कल जहां देश में 241 केस सामने आए थे वहीं आज 249 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,74,439 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,228 रह गई है।

अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

आपको जानकारी दे दें कि देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,653 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद बात है।

जानिये एक्टिव केस अब इतने

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,228 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,39,558 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: