इंडिया न्यूज, India Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस अभी थमा नहीं है। आज भी देश में कोविड-19 के 2,797 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अभी तक 4,46,09,257 तक पहुंच गई है, जबकि सुखद बात है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,000 के नीचे चली गई गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हुई है। इनमें 12 मरीज अकेले केरल से शामिल हैं। इस वायरस से अभी तक 5,28,778 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार कोविड-19 के 29,251 मरीज उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.07% है। वहीं कोविड-19 से उभरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.75 हो गयी है।
#COVID19 | India reports 2,797 fresh cases and 3,884 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 29,251
Daily positivity rate 1.05% pic.twitter.com/7DU8QpnK5P— ANI (@ANI) October 8, 2022
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana CM press Conference : अब विदेशों में भी मिलेगा हरियाणा के युवाओं को रोजगार : मनोहर लाल