इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में शनिवार को फिर से कोरोना के केस बढ़ते नजर आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केसों ने काफी बढ़ौत्तरी की है। आज 13,216 नए केस आने से चिंता बढ़ती जा रही है। कहीं यह चौथी लहर की दस्तक तो नहीं। फिलहाल बढ़ रहे केसों ने सबको चिंता में डाल दिया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले मामूली ही केस बढ़ रहे थे। लेकिन 2-4 दिनों से फिर एकाएक केसों में वृद्धि हुई है।
वहीं बढ़ते केसों में मौत के आंकड़ों में भी काफी बढ़ौत्तरी हुई है। आज यानि 24 घंटों की रिपोर्ट के मुताबिक 23 लोग मौत का भी शिकार हुए हैं। सक्रिय केसों की बात की जाए तो यह संख्या 68108 तक पहुंच चुकी है। दैनिक सकारात्मक दर 2.73 प्रतिशत है।
#COVID19 | India reports 13,216 new cases, 8,148 recoveries and 23 deaths in the last 24 hours.
Active cases 68,108
Daily positivity rate (2.73%) pic.twitter.com/2RM2vtVa4e— ANI (@ANI) June 18, 2022
यह भी पढ़ें : डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को एक माह की पैरोल