इंडिया न्यूज, India Coronavirus Disease : भारत में आज कोरोना (Corona) का ग्राफ गिरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार 1542 नए केस सामने आए हैं। इतने कम केस आना स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद आसार नजर आ रहे हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बेशक कोरोना के केसों में काफी कमी आई है लेकिन फेस्टिवल सीजन में हमें और ज्यादा ऐहतियात बरतनी होगी। कहीं छोटी सी लापरवाही हमें भारी न पड़ जाए।
#COVID19 | India reports 1,542 fresh cases and 1,919 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 26,449
Daily positivity rate 0.68% pic.twitter.com/6xP6zqpBVX— ANI (@ANI) October 18, 2022
भारत में कोरोना के सक्रिय केस अब मात्र 26,449 रह गए हैं और दैनिक सकारात्मक दर 0.68 प्रतिशत तक जा पहुंची है। वहीं मौत का आंकड़ा कुल 5,28,913 तक पहुंच गया है। कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी अधिक घातक बताया जा रहा है।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
यह भी पढ़ें : Boat capsizes in UP : नाव गंगा घाट में डूबी, कई लोग लापता