होम / India Coronavirus Disease : कोरोना का ग्राफ गिरा, आज केवल इतने केस

India Coronavirus Disease : कोरोना का ग्राफ गिरा, आज केवल इतने केस

• LAST UPDATED : October 18, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Disease : भारत में आज कोरोना (Corona) का ग्राफ गिरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार 1542 नए केस सामने आए हैं। इतने कम केस आना स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद आसार नजर आ रहे हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बेशक कोरोना के केसों में काफी कमी आई है लेकिन फेस्टिवल सीजन में हमें और ज्यादा ऐहतियात बरतनी होगी। कहीं छोटी सी लापरवाही हमें भारी न पड़ जाए।

देश में अभी तक आए इतने केस

भारत में कोरोना के सक्रिय केस अब मात्र 26,449 रह गए हैं और दैनिक सकारात्मक दर 0.68 प्रतिशत तक जा पहुंची है। वहीं मौत का आंकड़ा कुल 5,28,913 तक पहुंच गया है। कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी अधिक घातक बताया जा रहा है।

वुहान शहर में मिला था पहला कोरोना पॉजिटिव

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।

यह भी पढ़ें : Boat capsizes in UP : नाव गंगा घाट में डूबी, कई लोग लापता

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox