इंडिया न्यूज, India Coronavirus : देशभर में आज फिर कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के 556 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अब तक संक्रमितों की संख्या कुल 4,46,68,523 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीज केवल 6,782 रह गए हैं।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 17 मरीजों ने दम तोड़ा है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,30,570 हो गई है वहीं इन 17 मामलों में 15 लोग केरल से हैं।
वहीं आपको यह भी बता दें कि भारत में अब तक कुल 4,41,31,171 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के स्वस्थ्य होने की राष्ट्रीय दर 98.79% है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : International Gita Festival 2022 : शिल्प और क्राफ्ट मेला शुरू, ब्रह्मसरोवर पर उमड़ने लगी लोगों की भीड़