इंडिया न्यूज, India Coronavirus Live Updates : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 389 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज आए केसों के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,71,219 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,395 रह गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों ने दम तोड़ा है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,608 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,395 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है।
देश में अभी तक कुल 4,41,35,216 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। कुल मिलाकर अब यह कहा जा सकता है कि कोरोना अब अपने अंतिम दौर पर है। नवंबर 2019 से इस कोरोना वायरस ने काफी प्रभावित किया है और न जानें कितने अपनों की जान ली है। अब थम रहे केसों में लोगों ही नही स्वास्थ्य विभाग भी चैन की सांस लेता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : Holiday In Haryana : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत-दिवस पर रहेगा अवकाश