होम / India Coronavirus Live Updates : एक दिन बाद फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ

India Coronavirus Live Updates : एक दिन बाद फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ

• LAST UPDATED : November 3, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Live Updates : देश में एक बार फिर बढ़े केस नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 1,321 लोगों कोरोनावायरस संक्रमण मिला है जिसके चलते अब कुल केसों की संख्या 4,46,57,149 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 16,098 हो गए। कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का अभी तक पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ, अभी भी हमें एहतियात बरतने की विशेष जरूरत है।

जानिये इतने लोगों की मौत

India Coronavirus Live Updates

India Coronavirus Live Updates

देशभर में जहां कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है वहीं लोगों की मौत का सिलसिला भी अभी थमा नहीं है। आज भी नौ लोगों ने दम तोड़ा है जिसके बाद मृत्यु संख्या 5,30,461 हो गई, जिसमें अकेले केरल से पांच मौतें शामिल हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 सकारात्मक दर बढ़कर 98.78% हो गई है।

ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

India Coronavirus Live Updates

India Coronavirus Live Updates

बात करें देश में 7 अगस्त, 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Adampur By Election 2022 LIVE : वोटिंग जारी, 1,71,000 मतदाता कर सकेंगे मतदान

ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election : हिंसक झड़पों के साथ 81.3 प्रतिशत रहा मतदान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox