इंडिया न्यूज, India Coronavirus : चीन से उठी कोरोना की चिंगारी फिर भभकती नजर आ रही है क्यों चीन में बीएफ-7 वायरस ने काफी हाहाकार मचा दिया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है।
भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों से देशभर में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में कोरोना की गिरफ्त में आने वाले केसों की संख्या 4,46,76,678 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र 3,380 रह गई है।
जारी आंकड़ों के अनुसार 8 बजे महाराष्ट्र में संक्रमण से 2, जबकि दिल्ली में एक मरीज ने दम तोड़ा है जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,690 तक जा पहुंची है। अभी तक 4,41,42,608 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
पलवल जिले में ठंड का सितम लगातार जारी है। आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग,…
क्या आपने कभी ऐसा सुआ है कि किसी शहर में बीमार पड़ने पर भी पाबंदी…
हरियाणा ने एक बार फिर से देश को गर्व मेसूस कराया। जैसे जैसे विजय हजारे…
जैसे जैसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे राजनितिक…
हरियाणा में इस समय हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ने लगी है। वहीं हरियाणा में…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…